शिवाभिषेक के बाद बच्चों को वितरित किया दुग्ध

सुख समर्पण संस्था चला रही है सावन माह में अभियान

भोपाल। सावन माह में सुख समर्पण महिला मंडल समिति संस्था द्वारा शिवाभिषेक के बाद जरूरतमंद बच्चों को दूध वितरित किया जा रहा है। जिससे दूध बेकार नहीं जाता है और पुण्यलाभ भी मिलता है।

संस्था की अध्यक्ष नीलम विजयवर्गीय ने बताया कि मंगलवार को लालघाटी के विभिन्न मंदिरों में शिवाभिषेक के बाद गरीब व जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों को दुग्ध का वितरिण किया गया। जिससे उन्हें पौष्टिकता मिलेगी और भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद के साथ लोगों की दुआएं भी मिलेगीं।  

 

29 को कैंसर हॉस्पिटल में बांटा जाएगा

29 जुलाई सोमवार को विभिन्न शिवालयों में शिव अभिषेक के बाद दूध कैंसर हॉस्पिटल सहित विभिन्न हॉस्पिटल एवं झुग्गी बस्ती में बांटा जाएगा।

 

यह थीं उपस्थित 

श्रीमती विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह के अभियान चलाने से लोगों में जागरुकता आएगी और दूध भी बेकार नहीं जाएगा। शिवाभिषेक में संस्था की सदस्य शालिनी जैन, वैशाली रतनानी, भावना माधवानी, सुशीला चुण्डावत, किरण चुधानी, ऊषा सनतानी भी उपस्थित थीं।