एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल को कमरे में किया बंद


हरदा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकारी कॉलेज में हंगामा काटा। उन्होंने प्रिंसिपल को कॉलेज में कैद कर दिया। धरना-प्रदर्शन के लिए आए कार्यकर्ताओं ने उनके रूम में बाहर से ताला जड़ दिया और धरना देकर बैठ गए। ये कार्यकर्ता कॉलेज में नया कोर्स शुरू करने की मांग कर रहे थे।
कॉलेज में गुंडागर्दी
हरदा के शासकीय विवेकानंद आर्टस एवं कामर्स कॉलेज में आज एनएसयूआई छात्र नेताओं ने धरना-प्रदर्शन का स्थान बना दिया। कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के कमरे में ताला जड़ दिया। छात्रों की फौज दनदनाती हुई कॉलेज में घुसी और सीधे प्रिंसिपल के कमरे में जाकर बाहर से ताला लगा दिया। प्रिंसिपल केसर जहां शमी उस वक्त अंदर ही थीं। ताला लगते ही वह कैद होकर रह गयीं।
बीबीए-बीसीए कोर्स की मांग
एसएसयूआई काफी समय से कॉलेज में बीबीए-बीसीए कोर्स शुरू करने की मांग कर रहा है। कॉलेज में नया सेशन शुरू हो गया है। कॉलेज खुले 10 साल हो चुके हैं। इस बार भी कोर्स नहीं शुरू किया गया तो उसने इस तरह से अपना गुस्सा निकाला। कमरे में प्रिंसिपल केसर जहां शमी रूम में बंद होकर रह गयीं और छात्र बाहर धरना देकर बैठ गए। बाहर हंगामा कटता रहा और प्राचार्य अंदर बैठीं अपने काम निपटाती रहीं। बाद में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को ई-मेल किया उसके बाद छात्रों ने उनके कक्ष का ताला खोला।