धार जिले में 11 हजार लोग हो गए जाति से बाहर!

जरा सी चूक

-छिन जाएंगी सरकारी सुविधाएं
धार। जिले में प्रशासनिक चूक और अज्ञानता की वजह से हजारों लोगों की जाति ही बदल गई। यहां एक अक्षर के फेर से हजारों लोग अनुसूचित जनजाति से अनुसूचित जाति के हो गए हैं। लोग परेशान हैं कि जाति बदलने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। धार जिले में महज एक अक्षर के फेर में 29 गांव के 11 हजार लोग अनुसूचित जनजाति (एसटी) से अनुसूचित जाति (एससी) हो गए। बदनावर तहसील में मोगिया समाज के लोग रहते हैं। बदनावर प्रशासन लोगों को मोगिया की जगह मोघिया लिखकर जाति प्रमाण पत्र दे रहा हंै। इस एक घ अक्षर की वजह से लोगों की जाति बदल गई। इसका नतीजा ये हुआ कि अनुसूचित जाति यानी एसटी वर्ग के ये लोग अब एससी वर्ग के हो गए और यही वजह है कि स्कूली बच्चों और उनके परिवार को एसटी वर्ग के लिए मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ बंद हो गया।


प्रशासन अपने फैसले पर कायम
बदनावर की एसडीएम नेहा साहू का कहना है कि ये लोग मोगिया समाज में नहीं आते हैं, इसलिए इन्हें अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सकता। इस इलाके में मोगिया समाज की आबादी 22 हजार है। इनमें 5000 लोग शिक्षित हैं। अब तक इस आबादी को यहां अनुसूचित जनजाति आदिवासी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाते रहे हैं। लेकिन अब नई पीढ़ी को अपने पुरखों की जाति से अलग कर दिया गया है। नई पीढ़ी के प्रमाण पत्र में जाति बदली जा रही है।


Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image