बुद्धभूमि महाविहार में सर्वधर्म पौधा रोपण एवं वर्षा के लिए सर्व धर्म प्रथना कार्यक्रम का आयोजन


सभी धर्मों के अनुयायियों ने की अच्छी वर्षा के लिए प्रथना    


भोपाल आज दिनांक 23 जुलाई भोपाल के बुद्धभूमि महाविहार चूनाभट्टी ,भोपाल में पर सर्व धर्म पौधा रोपण एवं प्रदेश में अच्छी वर्षा के लिए सर्व धर्म प्रथना कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन दी बुद्ध भूमि धम्‍मदूत सघं के प्रदेश अध्यक्ष भन्ते शाक्यपुत्र सागर जी द्धारा आयोजित किया गया जिसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं एवं समाज सेवियों ने भाग लिया औऱ पौधा रोपण किआ और प्रदेश में अच्छी वर्षा के लिए सर्व धर्म प्रार्थना की गई जिसमें प्रमुख रूप से ईसाई धर्म से डॉ फ़ादर आन्नद मुदुंगल जी, सिख धर्म से ज्ञानी दिलिप सिंह जी, मुस्लिम धर्म से जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून, मुस्लिम धर्म गुरु मुफ़्ती अता उर रेहमान, हिन्दू धर्म से पंडित नरेंद्र दिक्षीत जी, बोहरा समाज से शेख़ मुर्तज़ा अली, क़ाज़ी अमानुल्लाह, ने पौधा रोप कर अच्छी वर्षा के लिए सामुहिक प्रार्थना की और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने कहा कि प्रदेश में अच्छी वर्षा न होने का कारण तेज़ी के साथ पेड़ो को काटा जा रहा है जो पर्यावरण के लिए ठीक नही सभी को पेड़ो को बचाने के प्रयास करना चाहिए और ज़्यादा से ज़्यादा नए पेड़ लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो और अच्छी वर्षा हो सभी धर्म गुरुओं ने सामुहिक प्रार्थना की इस मौके पर माननीय श्री रमेश थेटे जी आई ए एस सचिव ,मध्यप्रदेश शासन,आज उनके जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति समर्पण का संदेश दिया सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने माननीय जी को आशीर्वाद प्रदान किया। श्री कृष्णा कुम्‍बारे,आईएएस मध्यप्रदेश शासन, श्री सुनील बोरसे जी, जेनुलाब्दीन,    भंते राहुलपुत्र ,भंते कश्यप पुत्र, भंते सुमेधपुत्र, रामप्रसाद सिलोरिया,चंद्रभान वासनिक, पीजी पुसे, सुंदरलाल खडसे,वंदना मुलताईकर, रेखा मेश्राम,पदमा शिरसाट, रेखा तागड़ॆ, शासन प्रभा शेन्‍डे, संघमित्रा डोंगरदिवे,सुनीता सेजवाल, प्रदीप रामटेके, पंचशिला गणवीर समाज सेवियों ने भाग लेकर बौद्ध विहार परिसर में पौधा रोपड़ कर बड़ी संख्या में पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया।


Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
जबलपुर: लॉकडाउन में हुनर दिखाते हुए एक युवक ने बना डाली पीएम मोदी की वॉल पेंटिंग, हर जगह हो रही तारीफ
Image