कोरोना देश में LIVE / मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में जिलों के बीच आवाजाही शुरू, महाराष्ट्र में अब तक 30 पुलिसकर्मियों की मौत; देश में 2 लाख 17 हजार 967 केस

कोरोना देश में LIVE / मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में जिलों के बीच आवाजाही शुरू, महाराष्ट्र में अब तक 30 पुलिसकर्मियों की मौत; देश में 2 लाख 17 हजार 967 केस



 




  • देश में कोरोना से अब तक 6093 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2587 की जान गई

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एनसीआर में आवाजाही के लिए दिल्ली, यूपी और हरियाणा कॉमन पॉलिसी बनाएं


नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 17 हजार 967 हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में ई-पास के बगैर जिलों के बीच आवाजाही की इजाजत दे दी है। दूसरी ओर, गुरुवार को राज्य में एक और पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में अब तक 30 पुलिसकर्मी कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 2557 संक्रमण की चपेट में हैं।


उधर, दिल्ली-एनसीआर बॉर्डर सील मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि सभी के लिए एक कॉमन पास बने, जिसकी हरियाणा, यूपी और दिल्ली तीनों राज्यों में मान्यता हो। कोर्ट ने कहा कि तीनों राज्यों के प्रतिनिधियों/अफसरों को बैठक करनी चाहिए और इस मुद्दे को जल्द समाधान निकालना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान उत्तरप्रदेश ने नोएडा-गाजियाबाद और हरियाणा ने गुड़गांव-फरीदाबाद के बॉर्डर सील कर दिए थे।


कल 24 घंटे में रिकॉर्ड 9638 संक्रमित मिले


आज आंध्रप्रदेश में 141, बिहार में 94, ओडिशा में 90, राजस्थान में 68, छत्तीसगढ़ में 52, असम में 47 और नगालैंड में 22 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। Covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 9638 संक्रमित मिले। यह छठवां दिन था, जब देश में 200 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9304 नए पॉजिटिव मिले और 260 मौतें हुईं। देशभर में 2 लाख 16 हजार 919 केस हैं, जिनमें से 1 लाख 6 हजार 737 का इलाज चल रहा है। 1 लाख 4 हजार 107 ठीक हो चुके हैं। अब तक 6075 मरीजों ने जान गंवाई। 


संक्रमण 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश में फैला


कोरोनावायरस संक्रमण 28 राज्यों में फैला है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली शामिल हैं।


5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले आए


































तारीख


केस
3 जून9638
2 जून8,820 
31 मई8789
30 मई8364
29 मई8138
28 मई7254

कोरोना अपडेट्स 



  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि मंत्रालय के कई अफसर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में एहतियात के तहत अब से बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगी। 

  • देश के रक्षा सचिव अजय कुमार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। बुधवार देर रात उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय में अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। अजय कुमार और उनके साथ काम करने वाले 35 अफसरों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि पिछले अब तक 42 लाख 42 हजार 718 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक लाख 39 हजार 485 टेस्ट हो चुके हैं। 


पांच राज्यों का हाल


मध्य प्रदेश: राज्य में गुरुवार को 52 पॉजिटिव मिले। ये सभी भोपाल से हैं। इनमें कोटरा सुल्तानाबाद में 10, हॉटस्पॉट ऐशबाग में 9, 25वीं बटालियन में 3, बुधवारा और बरखेड़ी में 2-2 और बैरागढ़ मच्छी मार्केट में एक संक्रमित मिला। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 1624 हो गई। जबकि 61 की मौत हो चुकी है। उधर, राज्य में संक्रमितों की संख्या 8640 हो गई है।


महाराष्ट्र: राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,560 नए मामले सामने आए। इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 74,860 तक पहुंच गई।


उत्तर प्रदेश: राज्य में राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के भीतर 141 नए केस सामने आए। इसके पहले लगातार दो दिन से 300 से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे थे। इन नए केसों में 62 प्रवासी श्रमिक हैं। अब तक 2466 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 8,888 हो गया है।


बिहार: राज्य में बुधवार को 230 पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें खगड़िया में 85, सीतामढ़ी में 14, समस्तीपुर में 14, भागलपुर 10, दरभंगा 11, सहरसा में 4 और राजधानी पटना में 2 संक्रमित मिले। अब तक 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। 


राजस्थान: राज्य में गुरुवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 16, जयपुर, जोधपुर और चूरू में 12-12, कोटा में 7, झुंझुनू में 5, बाड़मेर में 2, सवाई माधोपुर और नागौर में 1-1 पॉजिटिव मिले। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 9720 हो गई है।



Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी