केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी / खांसी-बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के सीएम आइसोलेट हुए, आज कोरोना टेस्ट होगा; उनकी जगह डिप्टी सीएम ने मीडिया को ब्रीफ किया

केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी / खांसी-बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के सीएम आइसोलेट हुए, आज कोरोना टेस्ट होगा; उनकी जगह डिप्टी सीएम ने मीडिया को ब्रीफ किया




  • आप सांसद संजय सिंह ने बताया- मंगलवार तक के लिए अरविंद केजरीवाल की सभी मीटिंग रद्द की गईं

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट किया, सोमवार को किसी से नहीं मिले


नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें गले में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत है। वे मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सोमवार को उनकी जगह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जबकि रविवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार दोपहर तक के लिए केजरीवाल की सारी मीटिंग रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने आज किसी से मुलाकात नहीं की।


अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों के इलाज पर विवाद
केजरीवाल सरकार ने रविवार को अस्पतालों का बंटवारा कर दिया। कैबिनेट ने फैसला लिया कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। राजधानी में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में बाहरवालों का इलाज होगा। सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस फैसले को पलट दिया और सभी लोगों के इलाज के निर्देश दिए हैं।


दिल्ली में 28 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके
दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार 936 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए। अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मौजूदा समय में 219 कंटेनमेंट जोन हैं। वहीं, देश में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं।



Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया