कभी 500 रुपये कमाने  वाले 'डॉ. गुलाटी अब हर  एपिसोड के लेते हैं 10 लाख


कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने कैरेक्टर गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के नाम से फैंस के दिल में खास जगह बनायी है। अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को गुदगुदाने वाले सुनील ने रियलिटी शोज के अलावा भारत और बागी जैसी सुपरहिट फिल्में भी की हैं। टेलीविजन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक का उनका ये सफर आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआत में सुनील ग्रोवर ने कई मुसीबतें देखी हैं। शुरुआती समय में सुनील ग्रोवर की एक महीने की कमाई ही मात्र 500 रुपये होती थी। आइए जानते हैं कैसी है सुनील ग्रोवर की लाइफस्टाइल।


हर एपिसोड की इतनी लेते हैं फीस
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले इस एक्टर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। बताया जाता है कि सुनील ग्रोवर अपने हर एक एपिसोड के बदले 5 से 6 लाख रुपये फीस लेते हैं। बता दें कि सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 हरियाणा के सिरसा में हुआ था। सुनील एक हरियाणवी-पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।



परिवार को देते हैं समय
अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसने पर मजबूर करने वाले इस एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग और लोगों का मनोरंजन करने करने का शौक था। वो बताते हैं कि जब उनके आमदनी को के सारे रास्ते बंद हो गए थे तब उन्होंने अपने पापा को याद किया और सोचा कि वो अपने सपनों को ऐसे ही नहीं जाने देंगे। बता दें कि उनके पिता एक बैंक प्रबंधक थे। उनकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। वहीं, 42 वर्षीय इस एक्टर की पत्नी का नाम आरती ग्रोवर है। उनकी पत्नी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। उनको दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम मोहन है। बताया जाता है कि कोई भी चुटकुला अपने दर्शकों को सुनाने से पहले सुनील अपनी पत्नी को सुनाते हैं। अगर वो चुटकुला सुनकर हंस पड़ती है तो ही वो उसे अपने प्रशंसकों को सुनाते हैं।