देश में अब तक 948 मौतें / दिल्ली में सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत, मध्य प्रदेश में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा

देश में अब तक 948 मौतें / दिल्ली में सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत, मध्य प्रदेश में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा




  • सोमवार को 54 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी, महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 27 संक्रमितों ने दम तोड़ा था

  • मुंबई के बाद अहमदाबाद बना देश का दूसरा शहर जहां मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार, यहां अब तक 109 की जान गई


नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा 948 पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली में सीआरपीएफ जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिछले हफ्ते ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उधर, मध्य प्रदेश में 3, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और तेलंगाना में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।  
 
सोमवार को 54 संक्रमितों की मौत हुई थी
सोमवार को 54 संक्रमितों ने मौत हुई थी। महाराष्ट्र में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 27 मौतें दर्ज की गईं थीं। इसके पहले 22 अप्रैल को 23 संक्रमितों की मौत हुई थी। गुजरात में 11 मरीजों ने दम तोड़ा। मुंबई के बाद अहमदाबाद देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है जहां 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अहमदाबाद में अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है जबकि पूरे गुजरात में अब तक 161 संक्रमितों की मौत हुई है थी। 


संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?





































































































राज्यमौतें
महाराष्ट्र269
गुजरात162
मध्य प्रदेश113
दिल्ली55
राजस्थान51
आंध्र प्रदेश31
उत्तर प्रदेश31
तेलंगाना26
तमिलनाडु24
कर्नाटक20
पश्चिम बंगाल20
पंजाब19
जम्मू कश्मीर07
हरियाणा05
केरल03
झारखंड03
बिहार02
हिमाचल प्रदेश02
असम01
मेघालय01
ओडिशा01
पुडुचेरी01
कुल 948

26 अप्रैल को सबसे ज्यादा 60 मौतें 

































तारीखमौतें
22 अप्रैल37
23 अप्रैल44
24 अप्रैल57
25 अप्रैल37
26 अप्रैल60
27 अप्रैल54

टॉप-4 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

























शहर मौतें
मुंबई219
अहमदाबाद109
पुणे80
इंदौर63