बोर्ड परीक्षाओं का तनाव दूर करेगा स्कूल शिक्षा विभाग, शुरू होंगी ऑनलाइन फिटनेस क्लासेस


भोपाल। बोर्ड परीक्षाओं  में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का तनाव दूर करने के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अब नया प्रयोग करने जा रहा है। वो स्टूडेंट्स को योग और कसरत सिखाएगा। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के इस दौर में ये क्लासेस ऑन लाइन होंगी। विभाग इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगा। अगले दो दिन में ये क्लासेस शुरू हो जाएंगी। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स के लिए ऑन लाइन क्लासेस शुरू करने जा रहा है। ये क्लासेस हेल्थ औऱ फिटनेस के लिए होंगी, जो बच्चों का परीक्षाओं और पढ़ाई का तनाव कम करने के लिए ली जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग इसमें खेल विभाग की मदद लेगा। खेल विभाग के ट्रेनर और फिजिकल एजुकेशन के टीचर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर अप लोड करेंगे। बच्चे उसे फॉलो करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग और फिट होंगे।


यूट्यूब पर अपलोड हो रहे है फिटनेस वीडियो
फिटनेस क्लासेस का समय भी तय है। ये क्लासेस सुबह 9:00 से 10:00 के बीच होंगी। तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। ताकि परीक्षा का तनाव छात्रों पर हावी ना हो पाए।


21 मार्च से स्थगित हैं बोर्ड परीक्षाएं
लॉक डाउन के कारण 10 वीं और 12वीं की 19 मार्च तक की ही परीक्षाएं हो पाई हैं। 21 मार्च से होने वाले सारे पेपर स्थगित हैं। अभी तक परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।एमपी बोर्ड का कहना है जैसे ही लॉक डाउन खत्म होगा 10 दिन के भीतर परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी और 17 दिन के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि जितने पेपर हो चुके हैं उनके कॉपियों के जांचने का मूल्यांकन का कार्य घर से ही शुरू हो चुका है।शिक्षकों को चैकिंग के लिए कॉपियां दी जा चुकी हैं।