दो बोरी यूरिया खाद के लिए राजगढ़ जिले में अलसुबह कतार में लगे किसान

भ्याना (राजग)। प्रदेशभर में इस समय यूरिया की किल्लत बनी हुई है। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों को दिनभर खाद के लिए मशक्कत करते देखा जा सकता है। जिम्मेदारों के तमाम दावों के बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के राजगढ़ जिले में भ्याना की सहकारी सोसायटी में 15 दिन बाद एक हजार बोरी यूरिया पहुंचा तो लेने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा।


किसान अलसुबह से कतार बनाकर खड़े हो गए थे
दो बोरी खाद लेने के लिए किसान अलसुबह से कतार बनाकर खड़े हो गए थे। दरअसल भ्याना सोसायटी में खाद पचोर मप्र विपणन संघ गोडाउन से आता है लेकिन 15 दिन से खाद सप्लाई नहीं किया गया। इससे यह हालात निर्मित हुए हैं।


समय पर खाद नहीं मिलने से फसल को हुआ नुकसान
किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने और फसल को पानी देने से कई जगह गेहूं को भारी नुकसान पहुंचा है। सोयायटी में पहुंचे यूरिया को कर्मचारियों ने किसानों को टोकन देकर दो-दो बोरी के हिसाब से बांटा।


40 टन की और जरूरत
सहकारी सोसायटी भ्याना के सहायक सचिव मो?सिंह तोमर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यह 2200 किसान पंजीकृत हैं। लंबे अंतराल के बाद सोसायटी को एक हजार बोरी यूरिया मिला तो किसानों की भी? लग गई, क्योंकि सभी को इस समय यूरिया की जरूरत है। अभी तक हमें 207 टन नौ क्विंटल यूरिया मिला है, जिसे वितरित कर चुके हैं। अब 40 टन की और जरूरत है।


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है