धनिया में मिलाया जाने वाला संदिग्ध पाउडर जब्त


शिवपुरी। करेरा कस्बे में नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में अपद्रव्य जब्त किया गया। मिलावटखोरी की शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की और वहां से सैंपल लिए। मसाला बनाने की फैक्ट्री में संदिग्ध हरे रंग का पाउडर मिलने की बात कही जा रही है। इसे संभवत: धनिया में मिलावट करने के लिए उपयोग किया जाता होगा। खाद्य अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने कहा कि कुछ मसाला व्यापारियों द्वारा मसालों में मिलावट करने की शिकायतें मिली थी। इस पर जिला प्रशासन के सहयोग से अशोक कुमार जैन के श्री सिद्ध ट्रेडर्स पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मसालों की पैकिंग के दौरान संदिग्ध हरे रंग का पाउडर का मिश्रण करते हुए पाया गया। उन्होंने कहा कि यहां इस हरे रंग के पाउडर को धनिया बताया जा रहा है, मगर उनकी नजर में ये अपद्रव्य है। उन्होंने कहा कि इस संदिग्ध अपद्रव्य के जितने भी स्टॉक बोरों में हैं, उन्हें जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां लेबलों पर भी पूरी जानकारी नहीं दी गई है। खाद्य अधिकारी ने कहा कि साकू मसाला के यहां भी छापेमारी कर सैंपल लिए जा रहे हैं। 


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है